(मुंबई ) महाराष्ट्र: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स उनके करियर की टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। अब आज फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिला है।
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई है।साल 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान इंडियन एयर फोर्स के एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की।
ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ से नीचे रहेगी लेकिन फिल्म के मेकर्स ने आज इसकी पहले दिन की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए। और इनके मुताबिक फिल्म ने उम्मीद से भी डेढ़ गुना ज्यादा कमाई कर ली।
फिल्म के दूसरे दिने के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं जिनके मुताबिक स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है।
वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानी आज 8:20 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक 16.91 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 32.21 करोड़ रुपये हो चुका है।हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है।
अक्षय कुमार की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बनी स्काई फोर्स
स्काई फोर्स से पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 26.69 करोड़ कमाकर उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. तो वहीं बड़े मियां छोटे मियां 16.07 करोड़ रुपये कमाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर उनकी राम सेतु थी जिसने 15.25 करोड़ कमाए थे। अब 15.30 करोड़ रुपये कमाकर तीसरे नंबर स्काई फोर्स आ गई है।
वीकेंड में बढ़ेगा स्काई फोर्स का कलेक्शन
स्काई फोर्स का कलेक्शन वीकेंड में बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि रिपब्लिक डे की छुट्टियां भी हैं और रविवार भी। इससे फिल्म की कमाई में ठीकठाक इजाफा हो सकता है।उम्मीद है कि फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म का आज का कलेक्शन ओपनिंग डे से भी ज्यादा हो चुका है। रविवार को फिल्म की कमाई आज से भी ज्यादा हो सकती है।
स्काई फोर्स की स्टार कास्ट और बजट
फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा फिल्म में सारा अली खान भी अहम रोल में हैं। फिल्मीबीट के मुताबिक फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है।फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्स के एक जांबाज पायलट की है।