मेरठ (उत्तर प्रदेश):- यूपी एसटीएफ की टीम और बदमाशों के बीच मेरठ जिले के झिंझाना क्षेत्र में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में कुख्यात कग्गा गैंग के 1 लाख के इनामी बदमाश अरशद समेत चार बदमाशों को मार गिराया गया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह एनकाउंटर रात करीब 2 बजे हुआ जब एसटीएफ मेरठ की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बदमाशों को झिंझाना क्षेत्र में घेर लिया। बदमाशों में शामिल अरशद सहारनपुर जिले के बाढ़ी माजरा का रहने वाला था और उस पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। अरशद के साथ मारे गए अन्य बदमाशों में हरियाणा के मंजीत और सतीश के नाम शामिल हैं जबकि चौथे बदमाश की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
जैसे ही एसटीएफ टीम ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार के मुताबिक टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें चारों बदमाश मारे गए।
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अरशद पर हत्या लूट और डकैती के कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। हरियाणा के मंजीत और सतीश भी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। चौथे बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। उन्होंने कहा कि एसटीएफ टीम का यह प्रयास क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए था। इस एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीमें बदमाशों के नेटवर्क को खंगाल रही हैं।