नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने कुछ सांसदों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है जो मंगलवार को लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (ONOE) विधेयक पेश होने के दौरान अनुपस्थित रहे थे। इन सांसदों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी उन सांसदों को नोटिस भेजेगी जिन्होंने पार्टी द्वारा पहले से जारी व्हिप की अवहेलना की जिसमें सभी सांसदों को इस महत्वपूर्ण विधेयक के पेश होने के दौरान सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था।
मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश किया था जिस पर विपक्ष ने विरोध जताया था। विधेयक के पक्ष में 269 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ 196 वोट आए। अब इस विधेयक को आगे के विचार-विमर्श के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि जिन सांसदों ने अनुपस्थिति दर्ज की उन्होंने अपनी गैरहाजिरी के कारण पार्टी को पहले से सूचित किया था या नहीं। जिन प्रमुख नेताओं के अनुपस्थित रहने की खबर है उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीआर पाटिल समेत करीब 20 भाजपा सांसद शामिल थे। इसके अलावा शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज जैसे सांसद भी इस दौरान अनुपस्थित थे।
यह मुद्दा बीजेपी के अंदरूनी अनुशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है खासकर तब जब पार्टी ने पहले ही अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया था।