कठुआ (जम्मू-कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिवानगर इलाके में बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। 81 वर्षीय रिटायर्ड डीएसपी अवतार कृष्ण रैना के घर में आग लगने से दो नाबालिग बच्चों समेत 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में परिवार के 10 लोग मौजूद थे। चार अन्य लोगों को स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की घटना बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई। आग लगने के बाद घर में घना धुआं भर गया जिससे घर के लोग जो उस वक्त सो रहे थे बाहर निकलने में असमर्थ रहे। स्थानीय लोगों ने जब आग देखी तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। 6 लोगों को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में 81 वर्षीय अवतार कृष्ण रैना के परिवार के सदस्य शामिल हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
•अवतार कृष्ण रैना (81 वर्ष)
• रजनी रैना (60 वर्ष)
• अर्पित रैना (10 वर्ष)
• आरुषि रैना (8 वर्ष)
• अजय रैना (35 वर्ष)
• सविता रैना (30 वर्ष)
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
कठुआ जिले के उपायुक्त ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं घायलों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। कठुआ के शिवानगर क्षेत्र में हुए इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। आग लगने की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।