अबू धाबी:- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर ने अबू धाबी T10 लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 224.07 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए और 22 छक्के जड़े। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और इनाम के तौर पर 10,000 दिरहम (करीब 2.30 लाख रुपये) मिले। बटलर ने अबू धाबी T10 लीग में 9 मुकाबलों में हिस्सा लिया। उनकी बल्लेबाजी इतनी प्रभावी रही कि उनकी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने चैंपियनशिप अपने नाम की। यह बीते तीन सीजन में दूसरी बार है जब डेक्कन ग्लैडिएटर्स अबू धाबी T10 लीग की विजेता बनी है।
बटलर ने टूर्नामेंट में 22 छक्के और 14 चौके लगाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सभी विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया।
IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में करोड़ों रुपये कमाने वाले बटलर को T10 लीग में प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए महज 10,000 दिरहम मिले। हालांकि बटलर ने इसे एक अच्छा अनुभव बताते हुए संतोष व्यक्त किया। यह बटलर का T10 लीग में पहला अनुभव था। इससे पहले वह IPL, बिग बैश लीग, BPL, और SA20 जैसी प्रमुख लीग में खेल चुके हैं।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स की यह जीत टीम के लिए बेहद खास रही। बटलर ने कहा कि इस छोटे फॉर्मेट में खेलने का अनुभव शानदार रहा। उनके प्रदर्शन ने टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब IPL 2025 का इंतजार है जहां बटलर एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।