लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ के अर्जुनगंज इलाके में विवादित भूमि पर फर्जीवाड़ा करके टाउनशिप बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में लवी कबीर जो एमआई बिल्डर्स के निदेशक के करीबी रिश्ते में हैं पर जांच जारी है। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने लवी कबीर के शाहनजफ रोड स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है और उन्हें जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है।
एमआई बिल्डर्स के निदेशक मोहम्मद कादिर अली और लवी कबीर के बीच इस मामले को लेकर एक गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने अर्जुनगंज क्षेत्र में विवादित भूमि पर एक टाउनशिप का निर्माण किया जो बिना उचित अनुमति के था। अब दोनों एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच से यह साफ हो रहा है कि यह पूरा मामला अवैध गतिविधियों और फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ हो सकता है।
आयकर विभाग और ईडी की यह कार्रवाई इस बात की ओर इशारा करती है कि इस पूरे प्रकरण में अन्य महत्वपूर्ण लिंक भी हो सकते हैं जिनकी जांच की जा रही है।