हरियाणा (चंडीगढ़):- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी बहू अपनी ससुराल से विदा होते समय परिवार के सदस्य फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। यह दिल छू लेने वाला दृश्य हरियाणा के एक परिवार से जुड़ा है जिसमें कर्टनी वत्स नामक महिला जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली हैं भारत के लवलीन वत्स से शादी करने के बाद हरियाणा में बस गईं। अब जब कर्टनी अपने वतन लौटने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस जा रही हैं तो उनका परिवार बहुत भावुक हो गया है।
वीडियो में कर्टनी अपनी सास और ससुर से गले मिलते हुए दिख रही हैं। परिवार के लोग उनकी विदाई का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और सभी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कर्टनी की सास और ससुर भी आंसुओं में डूबे हुए हैं और कर्टनी अपनी बेटी ओलिविया वत्स को भी गले लगाती हैं जो उनकी पीठ पर हाथ रखकर उदास दिखती है। कर्टनी के पति लवलीन भी अपनी मां को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस भावुक पल के दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना मैं वापस आउंगा बज रहा है जो और भी अधिक इमोशनल बना देता है। कर्टनी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि हम भी परिवार से दूर रहते हैं तो समझ सकते हैं कि विदाई के ये पल कितने भावुक होते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कर्टनी की तारीफ करते हुए लिखा कि यह कितनी संस्कारी बहू है भगवान सबको ऐसी बहू दे।
कर्टनी और लवलीन का यह वीडियो न केवल उनके परिवार की गहरी भावनाओं को दर्शाता है बल्कि यह हमें यह भी दिखाता है कि रिश्तों की गर्मी और प्यार सीमाओं से परे होता है।