सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र दिनांक 01.11.2024 को थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत महुअरिया टोला के जंगल में पशु चराने के विवाद के लेकर सुक्खन बैगा उम्र करीब 60 वर्ष (वन विभाग में वाचर का काम करता था) निवासी राजपुर, थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र व बनवारी पाल पुत्र बुड़ुक पाल उम्र करीब 56 वर्ष निवासी महुआरिया टोला थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के बीच मारपीट हुई । मारपीट के दौरान सुक्खन बैगा ने हाथ से ही बनवारी पाल के सीने में तीर घोंप दिया जिससे बनवारी पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0स0 83/24 धारा 115(2), 105 बीएनएस बनाम सुक्खन बैगा पुत्र भोला निवासी महुअरिया थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र पंजीकृत किया गया ।
अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहंग पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुक्खन बैगा पुत्र भोला निवासी महुअरिया थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र को दिनांक 02.11.2024 को समय 21.55 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.11.2024 को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
सुक्खन बैगा पुत्र भोला निवासी महुअरिया थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-उ0नि0 आशीष कुमार पटेल थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र।
2-मु0आ0 अजय यादव थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र।