नई दिल्ली :- Samsung के कई स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच यूजर्स को बड़े साइबर अटैक का खतरा है। सरकार ने इन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है। सैमसंग के स्मार्टफोन और Galaxy यूजर्स को लेकर इंडियन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने यह चेतावनी जारी की है। सैमसंग के स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच उपयोगकर्ताओं को एक गंभीर साइबर हमले का खतरा है। इस खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है।
इंडियन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-In ने सैमसंग के गैलेक्सी डिवाइसेज के उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने का आग्रह किया है। CERT-In ने इस बारे में बताया कि साइबर हमलावर इन उपकरणों में संभावित खामियों का लाभ उठा सकते हैं जिससे यूजर्स की संवेदनशील जानकारी खतरे में पड़ सकती है। सैमसंग के स्मार्टफोन्स और गैलेक्सी सीरीज की स्मार्टवॉच में कुछ सुरक्षा खामियां पाई गई हैं जो इन डिवाइसेज को हैकर्स के लिए असुरक्षित बना सकती हैं।
CERT-In ने इस बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि ये खामियां यूजर्स के पर्सनल डाटा को चुराने के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। इससे यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स, पासवर्ड्स, बैंकिंग जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारियों को हैक किया जा सकता है। यह भी पाया गया है कि हैकर्स इन खामियों के जरिए दूर से ही उपकरणों पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं जिससे यूजर्स के डिवाइस की पूरी सुरक्षा खतरे में आ सकती है। CERT-In ने सैमसंग के इन यूजर्स को अपने डिवाइसेज को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है।
सैमसंग द्वारा सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट्स जारी किए जाते हैं जो डिवाइसेज को संभावित खतरों से बचाने के लिए जरूरी होते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को अपने डिवाइस में मजबूत पासवर्ड और सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। CERT-In ने यूजर्स को अनजान स्रोतों से आने वाले मैसेजेज, लिंक और अज्ञात ईमेल अटैचमेंट्स को न खोलने की चेतावनी दी है क्योंकि ये साइबर हमले के सामान्य तरीके हैं।
इसके अलावा सैमसंग के इन यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें मैलवेयर और वायरस होने का खतरा होता है। यूजर्स को अपने डिवाइसेज में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का भी उपयोग करना चाहिए जिससे वे साइबर खतरों से सुरक्षित रह सकें। CERT-In का यह अलर्ट उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जारी किया गया है ताकि वे अपने डिवाइसेज की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें।