नई दिल्ली :- गूगल पर एकाधिकार को लेकर पिछले काफी समय से गंभीर आरोप लगते आए हैं। इस साल अगस्त में फेडरल जज अमित मेहता ने सर्च और एडवरटाइजिंग सेक्टर में गूगल के एकाधिकार को लेकर कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया था। अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस इसे लेकर हरकत में आते हुए इसके समाधान खोजने में जुट गया है। दावा किया गया है कि जस्टिस डिपार्टमेंट चाहता है कि गूगल के एकाधिकार को कम करने के लिए उसे अपने बिजनेस अलग-अलग करने होंगे।
गूगल को बेचने होंगे अपने बिजनेस
गूगल के एकाधिकार को लेकर चिंतित अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से बनाए कमेटी ने एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें गूगल की मौजूदा मोनोपॉली को कम करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि कंपनी के एकाधिकार को कम करने के लिए उसके मुख्य बिजनेस बेचना होगा।
कितना सुरक्षित है गूगल सर्च
इस डॉक्यूमेंट में सर्च को लेकर भी चर्जा की गई है। गूगल ने एपल के साथ डिफॉल्ट सर्च के लिए अरबों डॉलर की डील की थी।