Dastak Hindustan

फर्रुखाबाद में गुब्बारे ने ले ली बच्चे की जान

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश):- फर्रुखाबाद जिले के एक स्कूल में भोजन के समय एक छात्र की मौत हो गई। छात्र के भाई ने बताया कि नल पर पानी पीने जा रहा था तभी वह बेहोश हो गया। बीएसए ने कहा कि स्कूल में बच्चे के गले में गुब्बारा फंस गया था। उसकी वजह से मौत हो गयी।

स्कूल में तैनात शिक्षक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बहोरा में लंच खत्म होने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से घंटी बजाई गई। जिस पर सभी बच्चे अपने क्लास रूम में चले गए लेकिन कक्षा 2 का छात्र जगत राम (7) बेहोश होकर गिर गया। उसे 108 एम्बुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. विकास पटेल ने छात्र जगत राम को मृत घोषित कर दिया।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों का कहना है कि छात्र जगत राज के हाथ में गुब्बारा था‌ वहीं कमालगंज सीएचसी में तैनात डॉ. विकास पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *