नई दिल्ली :- पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम और साइबर अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर क्रीमिनल्स अलग अलग तरीकों से साइबर अटैक करते हैं। साइबर अटैक और कब और किस डिवाइस पर होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं होता है। साइबर क्रीमिनल्स स्मार्टफोन्स को ज्यादा टारगेट करते हैं क्योंकि उनमें मैलवेयर डालना बहुत ही आसान होता है।
आपने नोट किया होगा कि ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को हमेशा ऑन ही रखते हैं उसे ऑफ नहीं होने देते। जैसे ही मोबाइल की बैटरी डाउन होती है तो उसे तुरंत चार्ज पर लगा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दिन में एक बार मोबाइल ऑफ करना भी जरूरी है। नहीं तो आपका फोन आसानी से हैक किया जा सकता है।
कर चुका है आगाह:
यूनाइटेड स्टेट नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) ने स्मार्टफोन पर होने वाले साइबर अटैक को लेकर लोगों को आगाह किया था और कुछ सुझाव भी दिए थे। क्या आपको पता है कि आपने अपना मोबाइल आखिरी बार कब बंद किया था। शायद आपको याद नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि मोबाइल को हमेशा ऑन रखना खतरे से खाली नहीं। क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन को 24 घंटे में एक बार बंद करना बहुत ही जरूरी है। इससे आप साइबर अटैक से बचे रहेंगे और फोन की लाइफ भी लंबी होगी।