Dastak Hindustan

बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस

ए सी पांडेय की स्पेशल रिपोर्ट

 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- विश्व हिन्दू परिषद का 60 स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से कोन में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी उपस्थित रहे। जिन्होंने संगठन की स्थापना एवम उसकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर किसी देश ने कोई सुध नहीं ली वहां के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज की बहन बेटियों का मानभंग किया गया वही लोगों के ऊपर सामूहिक रूप से अत्याचार किया गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला। भारतवर्ष में हिंदुओं ने उनके लिए यात्राएं निकाली। उन्होंने बताया कि हमारे 52 शक्तिपीठों में से 2 बांग्लादेश में भी पड़ते हैं। विहिप ने श्रीराम मंदिर को जनांदोलन में परिवर्तित करा कर राम मंदिर की पुनर्स्थापना करने का कार्य किया। एवम हिन्दू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया बंग्लादेश की भयावह स्थिति को देखने के बाद। मन में अत्यंत पीड़ा होती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान जी ने किया इस अवसर पर अरुण चौबे जी जिला संरक्षक विहिप, धर्मेंद्र पांडेय राजू जिला धर्म रक्षा प्रमुख, जिला धर्म प्रसार प्रमुख डॉ प्रदीप जी, जिला प्रवर्तन मंत्री वीरेंद्र जी, सुशील चतुर्वेदी विहिप संरक्षक प्रखंड कोन , जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्र जी, दिलीप गुप्ता मठ मंदिर प्रमुख कोन एवम प्रखंड के अन्य उत्साही कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड के संयोजक हृदय निवास पांडेय ने किया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *