वाराणसी (उत्तर प्रदेश ):-ककरमत्ता फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। आग लगते ही यात्रियों ने गाड़ी से किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी आग बुझाने में लग गए हैं पर यात्रियों का सामान और बस पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है। जानकारी के अनुसार वाराणसी रोडवेज से जनरथ सेवा की काशी डिपो की बस संख्या UP65FT1568 52 यात्रियों को लेकर बैढ़न के लिए रवाना हुई थी। बस ड्राइवर आकाश सिंह ने बताया की ककरमत्ता फ्लाईओवर पर पहुंचते ही चिंगारी दिखाई दी और बस बंद हो गयी तो नीचे उतरकर देखा तो बस में नीचे आग लगी हुई है। उसके बाद यात्रियों को नीचे उतार दिया। तब तक आग फ़ैल चुकी थी| और ऐसी जगह थी की बुझाई नहीं जा सकती थी। स्थानीय पार्षद अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी| यहाँ पहुंचे तो एकत्रियों को निकला जा चुका था| बस उनका सामान जनलकर ख़ाक हो चुका था। वहीं आग की सूचना पर पुलिस ने तुरंत ककरमत्ता फ्लाईओवर को दोनों तरफ से बंद कर दिया|और फायर सर्विस को सूचना दी गयी। मौके पर फायर एसीपी अनिमेष सिंह पहुंचे और उनके कुछ ही देर बाद फायर एक्सटेंशन भी पहुँच गया पर जाम की वजह से हुए विलम्ब की वजह से बस पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है। इस समय मौके पर फायर सर्विस के जवान बस की आग बुझाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114