श्रीगंगानगर(राजस्थान):-सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, घुसपैठिया भारतीय लड़की से मिलने जा रहा था| दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान नाम मोहम्मद अहमर के रूप में हुई है। युवक सीमा पार कर राजस्थान में आ गया और शनिवार रात बीएसएफ के एक गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया।

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114