नई दिल्ली:- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने BRS नेता के. कविता के खिलाफ CBI द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि उन्हें 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए।
वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 जुलाई को खत्म हो रही थी। इस कारण उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले कोर्ट ने 15 जुलाई को सुनवाई करते हुए सिसोदिया को 22 जुलाई तक की कस्टडी में भेजा था।