मुंबई (महाराष्ट्र):- गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को गौतम गंभीर की नियुक्ति पर मुहर लग गई। गौतम गंभीर का कार्यकाल तीन साल का होगा और वह साल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। श्रीलंका सीरीज गंभीर का बतौर कोच पहला टास्क होगा।
हेड कोच बनाए जाने के बाद गंभीर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। गौतम गंभीर ने कहा, मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि गंभीर के कोच बनने के बाद क्रिकेट अब और मजेदार होगा। कई फैंस ने गौतम गंभीर-विराट कोहली को लेकर मीम्स बनाए हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें