Dastak Hindustan

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शैक्षिक संगठनों की एक सामूहिक बैठक

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  आज दिनांक 08/07/2024 को लोक निर्माण विभाग के डाक बगलें में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जनपद के सभी शैक्षिक संगठनों की एक सामूहिक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी शैक्षिक संगठनों ने सामूहिक सहमति से एक सयुंक्त शैक्षिक संगठन संघर्ष समिति का गठन किया।

जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जनपद का कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा और समस्त शैक्षिक संगठन इसका पूर्ण विरोध करता है ऑनलाइन के विरोध में जो भी धरना होगा उसमें सभी शैक्षिक संगठन व जनपद के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे।

08/07/2024 से जनपद के समस्त शिक्षक विद्यालय पर काली पट्टी बांध कर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करेंगे एवं 11/07/24 3:30 पर कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में धरना करेंगे जिसमें जिले के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं जोर शोर से प्रतिभाग करें। इसी क्रम मे 15/07/24 को कलेक्ट्रेट पर धरना होगा।

इस अवसर पर उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्षा संतोष कुमारी, यूटा अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष कौशर जहाँ सिद्दीकी, महामंत्री कुंजलता त्रिपाठी,अटेवा अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष अरविन्द सिंह, आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष वकील अहमद आदि उपस्थिति रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *