विवेक मिश्रा/ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र जनपदीय ईकाई द्वारा नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय से एस एस ए कार्यालय मे परिचयात्मक शिष्टाचार मुलाकात की गई। मातृ शक्ति (महिला विंग)महामंत्री शशिबाला सिंह, उपाध्यक्ष ममता पाण्डेय व मेघा सौनकिया द्वारा बुके से स्वागत के बाद महामंत्री इन्दूप्रकाश सिंह द्वारा सभी सदस्यों का परिचय कराया गया।
मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने जनपदीय भोगोलिक असमानता, चुनौतियों आदि से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रीति नीति से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी साथियों सहित बीएसए महोदय को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह के साथ महासंघ की स्मारिका “इंडिया से भारत की ओर”और स.का. अरूणेश चन्द्र पाण्डेय ने “वयं राष्ट्रांग भूता:” समर्पित किया। व.उपाध्यक्ष डा.बृजेश सिंह महादेव ने स्वसम्पादित “सर्चलुक” शोध पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय, संयुक्त महामंत्री रविकांत मौर्य, जिलामंत्री देवेंद्र गंगवार, मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय, सह मीडिया प्रभारी आनन्द देव पाण्डेय, संयुक्त मंत्री कमलेश गुप्ता व कमलेश विश्वकर्मा, स.का.संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक, दिनेश कुमार दूबे, संजीव कुमार, अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114