नई दिल्ली:- सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फाइनल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की संभावित डेट की जानकारी दी थी। जारी शेड्यूल के मुताबिक, कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन एक ही दिन से शुरू किया जाएगा। एग्जाम 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक होगा।
बता दें कि सीबीएसई 10वीं की ज्यादातर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगा।
ये स्टूडेंट्स दे सकते है सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के जरिए एलओसी जमा करनी होगी। सीबीएसई ने एक ऑफिशियल नोटिस में स्पष्ट किया है कि जिन स्टूडेंट्स के नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए जमा किए गए हैं, सिर्फ वही पूरक परीक्षा, 2024 दे सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने रेगुलर मोड में 2024 की बोर्ड परीक्षा दी थी और जिन्हें ‘कम्पार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है, वह उस स्कूल से संपर्क करें, जहां से उन्होंने परीक्षा दी थी।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल 2024
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 1,32 337 और 12वीं में 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।
- 15 जुलाई- सोशल साइंस
- 16 जुलाई- हिंंदी
- 18 जुलाई- साइंस
- 19 जुलाई- मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड व मैथमेटिक्स बेसिक
- 20 जुलाई- अंग्रेजी
- 22 जुलाई- उर्दू समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं, संस्कृत, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
2024 कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम में इस साल 2024 में 10वीं में 1,32 337 और 12वीं में 1,22,170 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम शुरू होने से पहले 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर को अच्छी तरह से पढ़कर समझना है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें