बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गाँव में रिस्तेदारी में छठी भात खा कर तीन किमी की दूरी पर अन्य रिस्तेदार के यहाँ जाते समय अनियंत्रित बाईक ने बीती रात अनिल की जान ले ली।
सूत्रों से मीली जानकारी के अनुसार सरडीहा (लिलासी) गाँव निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार आत्मज श्री हरिचन्द बभनी थानाक्षेत्र के बहेरडोल गाँव आया था। मध्य रात्रि पास के ही गाँव कोंगा किसी अन्य रिस्तेदार के यहाँ जा ही रहा था कि टेकुराई पुलिया के नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेंज दिया। क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।