Dastak Hindustan

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सतीश चंद्र दुबे ने किया पलट वार

नई दिल्ली:- केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, “उन्होंने सरासर गलत बयान दिया है। लोकतंत्र में जिसे पूर्ण बहुमत मिलता है उसे ही राष्ट्रपति द्वारा सरकार बनाने का निमंत्रण आता है। NDA के पास प्रचंड बहुमत है। हम बेहतर काम कर रहे हैं जिसके कारण विपक्ष घबराया हुआ है। PM मोदी का कहना है कि सबको साथ लेकर चलना है, वहीं बिना आरोप लगाए विपक्ष की दुकान नहीं चलेगी। उन्होंने जो बयान दिया है वह नकारात्मक है।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “NDA सरकार गलती से बनी है, PM मोदी के पास जनादेश नहीं है, यह अल्पमत सरकार है जो कभी भी गिर सकती है। हम तो यही कहेंगे कि अच्छे से चले। लेकिन PM मोदी की आदत है कि जो चीज़ ठीक से चलती है उसे चलने नहीं देते, हम अपनी ओर से देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *