हिसार :-जिले में डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ने लगे हैं। इसका कारण है कि लोग कूलरों का पानी समय पर नहीं बदल रहे। इसके अलावा टंकी या घर के आसपास पानी जमा रहता है, जिसमें लारवा पनप रहा है।
डेंगू और मलेरिया के इस सीजन में अभी तक 8-8 केस आ चुके हैं। इसमें किशोरों की संख्या ज्यादा है। जिला मलेरिया विभाग की तरफ से घरों में लारवा मिलने पर लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अभी तक करीब 350 नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके अलावा विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में तलाबों में गंबूजिया मछलियां डाली गई हैं। मच्छरों से बचाव के लिए हर सप्ताह कूलर का पानी बदलें।
जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि नागरिक अस्पताल में डेंगू और मलेरिया बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। डेंगू और मलेरिया बुखार पर अंकुश लगाने के लिए शहर और गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।
डेंगू के केस
ढंढूर निवासी 20 वर्षीय युवक, आदमपुर 24 वर्षीय युवती, डोगरान मोहल्ला 52 वर्षीय व्यक्ति, नाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक, शांति नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, शिव कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय युवक, महाबीर कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय किशोरी, शिव नगर निवासी 17 वर्षीय युवक।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें