स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड :- भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और नई सरकार के गठन के बाद बाजार को शानदार बूस्ट मिला है। सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकल गया है और निफ्टी 23400 का लेवल पार कर ऐतिहासिक शिखर पर जा पहुंचा है।
बैंक निफ्टी ने बाजार खुलते ही 50,000 का लेवल पार कर लिया था और अपने ऑलटाइम हाई 51,133.20 से थोड़ा ही दूर जाकर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी ने ओपनिंग होते ही 50,252.95 का ऊपरी स्तर छू लिया है।
जानिए बाजार का नया रिकॉर्ड हाई लेवल
बीएसई का सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 77,079.04 के ऑलटाइम हाई पर चला गया है। वहीं 23,411.90 के स्तर पर जाकर निफ्टी ने पहली बार 23400 का लेवल पार कर लिया है।
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज बाजार की शुरुआत ऑलटाइम हाई पर हुई और सेंसेक्स 242.05 अंकों या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 76,935 पर था जो कि इसका नया रिकॉर्ड हाई है। वहीं एनएसई का निफ्टी 29 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 23,319.15 पर खुला था।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। पावरग्रिड के शेयर में 3.33 फीसदी की उछाल है और एक्सिस बैंक 1.63 फीसदी चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 फीसदी ऊपर है और नेस्ले में 0.66 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. एसबीआई 0.63 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.23 फीसदी, इंफोसिस 1.70 फीसदी, विप्रो 1.65 फीसदी, एचसीएल टेक 1.35 फीसदी, टाइटन 1.11 फीसदी और टीसीएस 1 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं।
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर इस समय गिरावट पर हैं और 23 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। यहां भी पावरग्रिड 2.44 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.30 फीसदी ऊपर है. एक्सिस बैंक 1.99 फीसदी, सिप्ला 1.88 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 1.66 फीसदी की बढ़त पर है। एनएसई में 2416 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है और इसमें से 1743 शेयर मजबूती पर हैं. 600 शेयरों में गिरावट है जबकि 73 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114