नई दिल्ली:- AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह बात तय है कि NDA की सरकार बनेगी तो आज की तारीख में वे नरेंद्र मोदी को ही अपना नेता चुनेंगे। जिस तरीके की सरकार नरेंद्र मोदी चलाते आए हैं और सब कुछ प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाता है, ऐसे में मज़बूत गठबंधन के साथी JDU, TDP और अन्य तो क्या वे PMO कार्यालय द्वारा अपने मंत्रालय को चलने देंगे? ऐसा होगा यह मुझे संभव नहीं लगता, क्योंकि JDU, TDP की विचारधारा भी इनकी(BJP) विचाधारा से अलग है। ऐसे में यह सरकार कैसे और किस रास्ते पर चलेगी इसपर बड़ा प्रश्न चिह्न है।”
जो ट्रेलर वाली बात थी वह PM ने चुनाव से पहले भी कही थी कि यह ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है लेकिन जनता ने ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया, जनता ने कहा कि हमें यह पिक्चर नहीं देखनी है। इसलिए इन्हें बहुमत नहीं मिला है, यह सही समय है कि BJP समझे कि नफरत फैलाने वाली राजनीति को जनता ने रिजेक्ट किया है।