नई दिल्ली:- परिजात के फूलों को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। लाल और नारंगी रंग के छोटे छोटे ये फूल बेहद खूबसूरत होते है। आयुर्वेद में परिजात के पौधे की मदद से तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के तरीके बताए गए है।
टायफाइड होने पर जोड़ो में होने वाले गंभीर दर्द में परिजात की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। जोड़ो के दर्द में परिजात की पत्तियों (Parijat leaves) की चाय बना कर पीने से राहत मिलती है।
इसके अलावा सर्दी जुकाम , बुखार और अस्थमा में भी परिजात की पत्तियां (Parijat leaves) फायदेमंद होती है। परिजात की पत्तियों की चाय पीना भी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए परिजात के पत्तियों को धोकर साफ कर लें।
दस पंद्रह पत्तियो को मिक्सी में पीस लें। अब एक लीटर पानी में पीसी हुई पत्तियों को उबाल लें। मीडियम आंच पर पंद्रह मिनट तक उबालने के बाद जब पानी एक कप रह जाए तो इसे चाय की तरह पी लें।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें