नई दिल्ली:– Vivo ने वाई सीरीज में 10 हजार रुपये के बजट में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y18e के अपग्रेड मॉडल Vivo Y18 को कंपनी ने डुअल-रिंग डिजाइन के साथ उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो मोबाइल फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, 5000 एमएएच की दमदा बैटरी और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
Vivo Y18 स्मार्टफोन को स्पेस ब्लैक और Gem Green दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी और इस हैंडसेट को खरीदने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
Vivo Y18 भारत में कीमत
इस लेटेस्ट वीवो फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल को खरीदने के लिए 9,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Vivo Y18 कहां से खरीदें?
वीवो ब्रैंड के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के सेल की बात करें तो इस वीवो फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114