रामेश्वर सोनी/ विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बुधवार को घोरावल वन क्षेत्राधिकारी ने एक हाईवा को अवैध खनन और परिवहन के चलते सीज कर दिया। सोन नदी से बालू खनन कर ऊंचे दामों पर बिक्री कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो बर्दिया घाटी व मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्र से बालू और गिट्टी का खनन व परिवहन हो जाता है। इसी तरह शिल्पी से अवैध बालू खनन कर क्षेत्र में बेचा जा रहा है।
फिलहाल बुधवार को की गई कार्यवाही से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के घोरावल शिल्पी मार्ग पर दीवा गांव के पास घेरे बंदी कर बुधवार की 3 बजे भोर में नाकाबंदी कर टीपर को पकड़ा गया। जिसे वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर लेकर मय बालू सीज कर दिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक टीपर शिल्पी से अवैध बालू खनन कर अवैध परिवहन कर घोरावल की तरफ जा रहा है। जिस पर टीम गठित कर बुधवार की भोर में घेरे बंदी कर दीवा गांव के पास टीपर को पकड़ा गया। टीपर चालक चाबी को गाड़ी मे छोड़कर वहाँ से भाग निकला। वन विभाग टीम वाहन को सीज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।