नई दिल्ली:- दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए मिली जानकारी। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। तलाश जारी। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी दी गई। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
दिल्ली के तीन स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में बम से उडाने की धमकी दी गई। तीनों जगह तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें