गांधीनगर (गुजरात):– केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है, यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है।
यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है और भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा।
वहीं बीते गुरुवारू को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन रोड शो लगातार किये और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें