Dastak Hindustan

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी, सीधा लिंक से देखे पूरी लिस्ट।

बिहार:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड टॉपर्स का लिस्ट भी जारी किया गया है।

छात्र जो भी बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से साह इंटर कॉलेज बहाडिया सीवान के मृत्युंजय कुमार (Mritunjay Kumar) को कुल 481 अंक मिले हैं। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से शेखपुरा की प्रिया कुमारी (Priya Kumari) ने टॉप किया है और उन्हें 478 अंक मिले हैं। आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार (Tushar Kumar) ने टॉप किया है और उन्हें 482 अंक मिले हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://results.biharboardonline.com/ के जरिए भी बिहार बोर्ड टॉपर्स का लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी Toppers List देख सकते हैं. पिछले साल आयुष नंदन, आर लाल कॉलेज खगड़िया 94.8% के साथ टॉपर रहे हैं। वहीं आरपीएस कॉलेज, नालंदा के हिमांशु कुमार और +2 अशोक हाई स्कूल औरंगाबाद के शुभम चौरसिया, 94.4% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं ।

Bihar Board 12th Topper List 2024

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 6,77,921 लड़के और 6,26,431 लड़कियां हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का पास प्रतिशत 83.7% था। वर्ष 2023 परीक्षा में बैठने वाले 13,04,586 छात्रों में से 10,91,948 छात्र पास हुए थे। इनमें से साइंस स्ट्रीम में 83.93%, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74%, और कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95% पास हुए थे।

 

Bihar Board 12th Topper List 2024 ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board 12th Topper List 2024 लिखा हो

एक PDF फाइल खुलेगी।

ऐसी अन्य खबरों के लिए  यहाँ  क्लिक करे 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *