राजनीति या मजबूरी… सीएम अरविंद केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली अर्जी?
दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने ईडी के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी ।
अब आगे जो भी सुनवाई होनी है, वो निम्न अदालत में होनी है. केजरीवाल को ईडी की टीम स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी. वहां पर AAP की तरफ से पक्ष रखा जाएगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका अचानक वापस ले ली है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें जो बात कहनी है, वो निचली अदालत में जाकर कहेंगे. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की स्वीकृति स्वीकार कर दी है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की थी और अनुरोध किया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कोई भी फैसला लेने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल का पक्ष भी सुना जाए।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें