नासिक (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान गोदान (मुम्बई LTT–गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर वाली लगेज बोगी में अचानक आग लग गई।
यह हादसा तीन बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है।