Dastak Hindustan

सीएए पर बोलीं आप प्रवक्‍ता- पाकिस्‍तानी, अफगानिस्‍तानी और बंग्लादेशियों को बसाने से भारत में दंगे होंगे

नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सीएए लागू कर दिया है। जिसके बाद दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी और दिल्‍लर के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ माेर्चा खोल दिया इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीएए पर दिए गए बयान के बाद से आम आदमी पार्टी भाजपा पर और आक्रामक हो गई है। आम आदमी पार्टी सीएए को भारतीयों के लिए अहितकारी कानून बता रही है।

 

“पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लोगों को वापस लाया जाएगा और यहां बसाया जाएगा। इससे दंगे होंगे। इन सबके कारण अपराध दर में वृद्धि होगी।” क्या हमारी सारी समस्याएं खत्म हो गईं? क्या महंगाई या गरीबी खत्म हो गई? या बेरोजगारी खत्म हो गई! लगभग 11 लाख पूंजीपति देश छोड़कर चले गए, पीएम नरेंद्र मोदी को उन्हें वापस लाना चाहिए।

बता दें सीएम केजरीवाल ने देश में सीएए लागू करने पर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तार और बंग्लादेश से भारत आए अल्‍पसंख्‍यक शरणार्थियों को सीएए लागू करके भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्‍हें भारत में हमोर हिस्‍से के घर दिए जाएंगे, उन्‍हें हमारे देश के युवाओं के हिस्‍से की नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्‍होंने कई सवाल उठाए और पूछा क्‍या अगर आपके घर के बगल में आकर पाकिस्‍तानी बस जाएंगे तो क्‍या आपके घर की महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में केजरीवाल द्वारा सीएए पर की गई टिप्‍पीणी को लेककर आलोचना करते हुए कहा था मुख्यमंत्री का गुस्सा भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी पार्टी के कथित प्रदर्शन से उपजा है और दावा किया कि यह ‘वोट बैंक की राजनीति’ के कारण है कि केजरीवाल रोहिंग्याओं के खिलाफ विरोध नहीं करते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *