Dastak Hindustan

15 दिन से बंपर रिटर्न देने वाले शेयरों में आज गिरावट, कमजोर मार्केट में मजबूती से डटे ये स्टॉक्स

नई दिल्ली :- आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में गिरावट है। इस बीच पिछले 15 दिन से बंपर रिटर्न देने वाले शेयर भी डाउन हैं। आज आईएफसीआई में करीब 5 फीसद की गिरावट है। एनबीसीसी 1.05 पर्सेंट टूटा है तो आईओबी 7 फीसद से अधिक लुढ़क गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर भी करीब 6 फीसद नीचे ट्रेड कर रहे हें। यूको बैंक भी 7 फीसद से अधिक फिसला है। ये वो स्टॉक्स हैं, जो आज की गिरावट के बावजूद पिछले 15 दिन में 55 से 106 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं।

आईएफसीआई अभी भी प्राइस शॉकर्स स्टॉक की लिस्ट में टॉप पर है। पिछले 15 दिन में इसने 106.81 फीसद का रिटर्न दिया है। आज यह 65.25 रुपये पर आ गया है। एनबीसीसी अभी भी इस अवधि में 78 फीसद का रिटर्न दे चुका है। आज लाल निशान पर है और 156.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव: पंजाब एंड सिंध बैंक 15 दिन में ही 60 फीसद का रिटर्न देकर 70.85 रुपये पर आ गया है। आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद यह बैंकिंग स्टॉक भी दबाव में है। यूको बैंक के शेयर भी आज दबाव में हैं और पिछले 15 दिन में 55 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं। आज यह 63.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आईओबी भी करीब 70 पर्सेंट का रिटर्न देकर 73.90 रुपये पर आ गया है। आज यह भी दबाव में है।

गिरावट में भी उछल रहे ये स्टॉक: गिरावट भरे बाजार में भी जीआईसी 12 फीसद से अधिक उछलकर 454 रुपये पर पहुंच गया है। न्यू इंडिया एश्योरेंस करीब 12 फीसद ऊपर 305.10 रुपये पर है। कमिंस इंडिया में 8 फीसद से अधिक की उछाल है। जस्ट डायल 7.37 ऊीसद ऊपर 888.53 रुपये पर है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *