नई दिल्ली:- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने पूरे दिल्ली के लोगों को अपने परिवार की तरह माना है। अगर मैं दिल्ली का बेटा हूं और दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं तो दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाना मेरा धर्म और कर्तव्य है। मैं उसी धर्म की पूर्ति कर रहा हूं। मेरी कोशिश है कि दिल्ली के एक-एक बुजुर्ग को कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा जरूर करा दी जाए। इसमें हम साधनों की कमी नहीं होने दे रहे हैं। जितने साधन लगेंगे हम लगाएंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सब लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली से लोगों को तीर्थ के लिए लेकर ट्रेन जा रही हैं। आज ट्रेन तिरुपति जा रही है, कुल 780 लोग जा रहे हैं। लोग बहुत खुश हैं।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें