नई दिल्ली :- अडानी ग्रुप की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है। आज अडानी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले, जिसके बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी का सिलसिला जारी रहा। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी गई।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5% से अधिक तेजी
आज के कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2,929.00 के लेवल पर खुला। सुबह 9:30 बजे के करीब अडानी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक की तेजी के साथ 3,040.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.49 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया।
ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शानदार बढ़त
इसके अलावा अडानी पोर्ट्स 3.76%, अडानी टोटल गैस 3.56%, अडानी ग्रीन एनर्जी 3.47%,अडानी पावर 3.81% और अडानी विल्मर 2.48%, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 5%, अंबुजा सीमेंट 2.5%, एसीसी लिमिटेड 3.1% और एनडीटीवी 0.61% की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए।