मुंबई (महाराष्ट्र):- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है जिसके बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई है। साथ ही सलमान खान और उनके परिवार को और ज्यादा सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की 26 नवंबर 2023 को लॉरेंस बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट में पंजाबी एक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक अकाउंट का ओरिजन भारत के बाहर का था।
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था- तुम सलमान खान को भाई मानते हो लेकिन अब समय आ गया है कि आपका ‘भाई’ आए और आपको बचाए। ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है। इस भ्रम में न रहें कि दाऊद बचाएगा तुम्हे। तुम्हे कोई नहीं बचा सकता सलमान।
फिल्म का एक ट्रेलर समझो
लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारे ड्रॉमैटिक रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे। तुम अब हमारे रडार पर आ गए हो।
इसे फिल्म का एक ट्रेलर समझो। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस देश में चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखो, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। यह बिन बुलाए आती है।