नई दिल्ली :- 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में बंपर भर्ती का मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से 75768 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार कल यानी 24 नवंबर से एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। वहीं आवेदन की अवधि 28 दिसंबर तक जारी रहेगी।
भर्ती के माध्यम से विभिन्न सुरक्षा बलों में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के पद भरे जाने हैं। इनमें बीएसएफ के 27875, सीआईएसएफ के 8598, सीआरपीएफ के 25427, एसएसबी के 5278, आईटीबीपी के 3006, असम राइफल्स के 4776 और एसएसएफ के 583 पद शामिल हैं।
योग्यता
भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों तो 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरीक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के माध्यम से चयनित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जीके, मैथ्स और हिन्दी-अंग्रेजी से सवाल आएंगे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114