रायसेन (मध्य प्रदेश):- रायसेन में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… जो काम भाजपा ने कर दिखाया है और डबल इंजन की सरकार जिस तेजी से कर रही है, कांग्रेस नहीं कर पाई है।
जो राष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सके, आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल कर सके और जो हर समस्या के समाधान का मार्ग भी निकाल दे, वही नेतृत्व करने की स्थिति में होता है। इस दृश्य से भाजपा की सरकार, डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में आवश्यक है।”
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “6 साल पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छिपाते थे कोई नहीं बताता था कि वो उत्तर प्रदेश से है क्योंकि उस समय यूपी का मतलब ऐसा राज्य था जहां कर्फ्यू लगता था।
अराजकता, माफिया राज था, गुंडागर्दी थी लेकिन आज हर कोई कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं क्योंकि अब प्रदेश की पहचान कर्फ्यू, माफिया,गुंडागर्दी से नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान प्रभु राम, मां गंगा से है और झांसी लक्ष्मी बाई से है।आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है।”