नई दिल्ली :- लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है। इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है और सबकी नजरें स्मार्टफोन डील्स पर होती हैं। कंपनी रोज शाम 7 बजे अलग-अलग ब्रैंड की डील्स से पर्दा उठा रही है और रविवार शाम iPhone 12 और iPhone 14 मॉडल्स की कीमतें सामने आईं।
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सबकी नजरें iPhone मॉडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट पर होती हैं और एक बार फिर उम्मीद से कम कीमत पर ग्राहकों को आईफोन खरीदने का मौका मिलेगा। सेल शुरू होते ही सबसे पहले iPhone मॉडल्स आउट-ऑफ-स्टॉक होंगे और डिस्काउंटेड प्राइस पर इनके लिमिटेड यूनिट्स की सेल में उपलब्ध होंगे। आइए बताते हैं कि फ्लिपकार्ट किन डिवाइसेज पर कितना डिस्काउंट देने वाला है।
iPhone 12
सेल के दौरान iPhone 12 को ग्राहक केवल 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। इस डिवाइस का MRP भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये है। यह कीमत बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिलाकर दिखाई गई है और सेल में इस फोन को 38,999 रुपये में लिस्ट किया जाएगा।
रविवार शाम 7 बजे सेल प्राइस से पर्दा उठाते वक्त प्लेटफॉर्म ने बताया है कि सेल में इसे 4x,xxx रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यानी इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये की रेंज में रहने वाली है और 50,000 रुपये से कम होगी। डिवाइस का MRP भारत में 69,999 रुपये है।
iPhone 14 Plus
फ्लिपकार्ट पर अभी से iPhone 14 Plus के लिए Pass खरीदने का विकल्प मिल रहा है, जिससे स्टॉक खत्म होने से पहले इसे खरीदा जा सके। इसकी कीमत 79,999 रुपये है लेकिन सेल में यह 5x,xxx रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी इसकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये से कम रहने वाली है।
iPhone 13
सेल प्राइस रिवील के वक्त प्लेटफॉर्म ने iPhone 13 की कीमत का जिक्र नहीं किया लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो इस मॉडल पर 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिलने वाली है। ग्राहक iPhone 13 को भी 40 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114