Share market updates on Diwali , नई दिल्ली :- इस बार दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लेकिन इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग नहीं होगी। इसकी वजह बीएसई और एनएसई में दिवाली की छुट्टी की तारीख का अलग होना है। हर बार की तरह इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। पहले की तरह इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के बजाय दोपहर में होगी।
दिवाली के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार
देश भर में दिवाली का त्योहार सोमवार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। घरेलू शेयर बाजारों में इस दिन सामान्य कारोबार दिनों की तरह ही ट्रेडिंग होगी। यानी मार्केट 9 बजे से 3.30 बजे तक सोमवार को खुला रहेगा। वहीं, बीएसई और एनएसई के कैलेंडर में दिवाली का त्योहार 21 अक्टूबर को है। जिसकी वजह से इस दिन शेयर बाजार रोजाना की तरह नहीं खुलेगा।
नाचने गाने वाले को टिकट दे दिया; सम्राट चौधरी के इस बयान पर मची सियासी हलचल
मुहूर्त ट्रेडिंग 2025: समय और तारीख
इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 को दिन में 1.45 बजे से 2.45 बजे तक मनाई जाएगी। यानी हर बार की तरह इस बार रात्रि में मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग नहीं है। जारी सर्कुलर के अनुसार 1.30pm से 1.45pm तक 15 मिनट के लिए प्री-ओपनिंग सेशन रहेगा। ट्रेडिंग 1.45 बजे शुरू हो जाएगी। ब्लॉक डील के लिए सेशन 13.15 बजे से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बता दें, क्लोजिंग सेशन 2.55 बजे से 3.05 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Follow us on you tube :- Dastakhindustan






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114