मुंबई (महाराष्ट्र):- भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ जब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के जोश का प्रतीक बन गया। 11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ ने न केवल भारी सब्सक्रिप्शन हासिल किया बल्कि बीते पांच सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। निवेशकों ने इस इश्यू में इतनी जबरदस्त बोली लगाई कि साल 2020 के बाद पहली बार 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां दर्ज की गईं।
यह आईपीओ हर श्रेणी के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। ऑफर फॉर सेल के शेयर 54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए जबकि संस्थागत निवेशकों ने 166 गुना से अधिक की दिलचस्पी दिखाई। खुदरा निवेशकों की बात करें तो उनका जोश भी कम नहीं था और रिटेल श्रेणी 3.5 गुना सब्सक्राइब हुई। वहीं एचएनआई निवेशकों ने 22 गुना से अधिक बोली लगाकर इस इश्यू को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ ने सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन हासिल करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस का नाम जुड़ा था। सितंबर 2024 में आए बजाज हाउसिंग के 6,560 करोड़ रुपये के इश्यू को उस समय सबसे बड़ी सफलता मिली थी लेकिन अब एलजी ने वह मुकाम छीन लिया है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह सफलता केवल एक कंपनी की नहीं बल्कि पूरे भारतीय इक्विटी बाजार के प्रति बढ़ते भरोसे का संकेत है। विदेशी निवेशकों के रुख में सुधार और घरेलू निवेशकों की सक्रियता ने बाजार में नई जान फूंक दी है। अगर यह रुझान जारी रहा तो आने वाले महीनों में भारत का पूंजी बाजार नए रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बन सकता है।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114